AMERICAN AIR CONDITIONERSText
क्या आप “”महंगे बिजली बिल”” से परेशान हैं ??
“”तो यह पोस्ट आपके लिए है!””
*****
बिरला स्टार सोलर एसी एक बार लगाएं—–बिजली के लंबे बिल से छुटकारा पाएं,
अगर आप भी गर्मी में महंगे बिल से परेशान हैं तो सोलार एसी – ( धूप एवं ऊर्जा से चलने वाला एसी )- एक अच्छा विकल्प है यह ऐसी पर्यावरण के अनुकूल है एवं आपके बिजली बिल को 70% तक कम करता हैं
सामान्य एसी की तुलना में सोलार एसी से आप हर महा 600 यूनिट तक बचा सकते हैं जिससे आपके बिजली का बिल 5500 रुपए कम हो सकता है एक सर्वे के अनुसार हाइब्रिड होने के नाते अब तक 25000 तक सोलार एसी, सोलार ऊर्जा यूनिटों / बिजली से काफी बचत करते हुए चल रहे हैं शुरुआती 1.5 टन सोलार एसी की कीमत 45000 rs से शुरू होती हैं जो Watt एवं टन के अनुसार अलग-अलग दामों में बिकते हैं,
डेट टन सोलर एसी वास्ते 330 watt के 4 पैनल, व 2 टन के लिए 330 वाट के 6 पैनल की आवश्यकता होती है जो रूफटॉप पर लगते हैं “”तब इसको धूप से चलने वाला एसी कहा जाता है”” या फिर इन एसीओ को हाइब्रिड होने के नाते बिजलीसे भी चला सकते हैं– बिजली की काफी बचत करने वाले यह ऐसी की कीमत सामान्य स्प्लिट एसी से थोड़ी सी ज्यादा होती है
आइए राष्ट्र हित में बिजली बचाएं—- सोलार एसी ही अपनाएं